पटना(PATNA):बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का आज पटना में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक चल रही है. इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेता शामिल हुए बीजेपी के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तो जदयू से उमेश कुशवाहा ललन सिंह अशोक चौधरी बैठक में शामिल है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी तो हम पार्टी से संतोष सुमन बैठक में शामिल.
पढ़ें दिलीप जायसवाल ने क्या कहा
इस बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए मजबूत है इसका प्रमाण यह है कि एनडीए के सभी घटक दल अलग-अलग प्रदेश कार्यालय में जाकर बैठक कर सरकार की कार्य योजना की समीक्षा करते है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. मधुबनी जिला में उनकी सभा है 10 जिला के एनडीए के नेता प्रधानमंत्री की सभा को लेकर काम कर रहे हैं जिसमे गठबंधन के सभी सांसद एवं विधायक एवं कार्यकर्ता शामिल है.
पंचायत दिवस पर बिहार आयेंगे पीएन नरेंद्र मोदी
वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायत दिवस है और इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं मधुबनी जिले के जन सभा होनी है.सभा की तैयारी को लेकर हम लोग समीक्षा बैठक कर सभी वस्तु स्थिति पर बात करेंगे.वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर एनडीए के सभी नेता तैयारी में जुटे है. सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत कैसे करें इसको लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है.
Recent Comments