पटना(PATNA):बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है.राहुल गांधी ने बाद अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे बिहार आ रहे है. बक्सर जिले में पार्टी की तरफ से एससी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. खरगे बक्सर के दलसागर मैदान में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे.इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे.

 विशेष विमान से 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे

 24 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सुधाकर आश्रम में महागठबंधन की बैठक होनी है इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होने वाली है इससे पहले आरजेडी प्रदेश कार्यालय में इंडिया गठबंधन की हुई बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष तेजस्वी यादव को चुन लिया गया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को बिहार पर होंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को विशेष विमान से 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद हेलीकॉप्टर से बक्सर में आयोजित रैली को संबोधित करने के लिए बक्सर पहुंचेंगे.