पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में सीटों को लेकर सिरफुटौव्वल शुरू हो गया है.पहले कांग्रेस फिर मुकेश सहनी की पार्टी VIP ने भी 60 सीटों का अपना दावा ठोक दिया है.इधर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर अब भी संशय बरकरार है.ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है की यह कैसा महागठबंधन है.बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं ज़ाहिर है सारी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं पलायन रोको नौकरी दो के नारे के साथ कांग्रेस की पुरानी जमीन  तलाश रहे हैं और सोए हुए कांग्रेसियों को जगाने में जुटे हुए हैं.वो और बात है कि विधानसभा चुनाव में सीटों और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर INDIA गठबंधन में तनातनी और सिरफुटौव्वल भी चल रहा है.

मुकेश सहनी ने अभी से ही सीटों को लेकर माहौल बनाना शुरू कर दिया है

तेजस्वी यादव के साथ गलबहियां करने वाले मुकेश सहनी ने अभी से ही सीटों को लेकर माहौल बनाना शुरू कर दिया है.मुकेश सहनी की पार्टी ने 60 सीटों का दावा ठोक दिया है इससे पहले कांग्रेस भी 70 सीटों पर ताल ठोक चुकी है.मुकेश सहनी की पार्टी अभी महागठबंधन में शामिल भले ना हो लेकिन तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी के रिश्ते कैसे रहे हैं ये भी किसी से छिपे नहीं है. जाहिर है मुकेश सहनी की पार्टी 60 सीटों पर अपना दावा ठोक कर गठबंधन के भीतर खलबली मचा दी है. इधर कांग्रेस भी 70 सीटों से टस से मस नहीं हो रही है.जाहिर है महागठबंधन के भीतर सीटों की चल रही नूरा कुश्ती को देखकर NDA खेमे में खुशी है.

डैमेज कंट्रोल करने में जुटी आरजेडी

इन सब के बीच RJD डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव का कहना है कि जब तक समन्वय समिति की बैठक नहीं हो जाती और गठबंधन में शामिल पार्टियो के शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर एक दूसरे से बात नहीं कर लेते तब तक इन दावों का कोई मतलब नहीं है. वैसे भी कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा यह तेजस्वी यादव ही तय करेंगे. आखिर गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ही है.RJD अब जो भी दावा कर ले लेकिन असलियत में महागठबंधन में जो सीटों को लेकर सिरफुटौव्वल चल रहा है और तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर जो कांग्रेस का रुख है वो भी किसी से छिपी हुई नहीं है.