खगड़िया(KHAGARAIYA): खगड़िया में रामविलास पासवान की पैतृक संपति को लेकर रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर आरोप लगाया है, और कहा है कि दोनों ने मिलकर उनके रुम में ताला मार दिया, जिसकेवजह से उन्हे काफी परेशानी हुई और फिर तबियत खराब हो गयी. डॉक्टर के द्वारा घर पर ही इलाज चल रहा है.

चिराग पासवान की बड़ी मां ने लगायी बेटे से गुहार

राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान से गुहार लगाई है कि उनकी पैतृक सम्पति का बंटबारा कर दें. वहीं राजकुमारी देवी के नाती का कहना है कि नानी राजकुमारी देवी की उम्र काफी हो गयी है,उनके साथ ऐसा नही करना चाहिए. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण लोजपा के प्रदेश के नेता भी राजकुमारी देवी का हालचाल पुछने शहरबहनी पहुच गए.

रामविलास की पहली पत्नी ने पशुपति कुमार पारस पर लगाया ये आरोप

इस दौरान लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने पशुपति कुमार पारस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा  कि अपने समाज से अपील किया कि  जब वह भ्रमण  पर निकले तो पूछे की जब अपने मां समान भाभी को घर से बाहर निकाल दिया तो  कैसे समाज को एकजुट कीजिएगा.