TNP DESK- तो क्या बिहार में तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए है.  दरअसल, गुरुवार को महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है.   सूत्र बताते हैं कि कोआर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद संभावना तेज हो गई है कि वह आगे के दिनों में गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा हो सकते है.  हालांकि आज की बैठक  कोई अंतिम बैठक नहीं है.  इसके बाद भी बैठक होगी और बैठक जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी मुख्यमंत्री चेहरे की तस्वीर भी साफ होती जाएगी.  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की  गुरुवार को पटना में पहली बैठक हुई. 

 इसके पहले तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी से मिल चुके है. बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भी मौजूद थे.   इस बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी गठित करने का निर्णय हुआ और इसकी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को दी गई.  यह  कोआर्डिनेशन कमेटी गठबंधन के सभी मुद्दों  पर विचार करेगी.  महागठबंधन की  समन्वय समिति में कुल 13 सदस्य होंगे.  हर पार्टी के दो-दो सदस्यों को इसमें रखा जाएगा.  संभावना व्यक्त की जा रही थी  कि दिल्ली से लौटने  के बाद आज की बैठक में सीएम कैंडिडेट की घोषणा हो जाएगी.  लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, लेकिन इतना तो तय है कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर महागठबंधन एक कदम आगे बढ़ गया है. 

 ऐसा माना जाता है कि कोआर्डिनेशन कमेटी के जो अध्यक्ष होते हैं, उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा मान लिया जाता है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था.  आप सभी को याद होगा कि 2013 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को जब पीएम कैंडिडेट बनाने पर विवाद हुआ, तो उनको 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बना दिया गया था.  उसके बाद नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनाए गए. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो