पटना(PATNA):आज बिहार की राजनीति गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है.जहां लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.ACJM 5 प्रियंका कुमारी के कोर्ट में विधायक के साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव समेत 4 और लोगों ने सरेंडर किया है.रीतलाल यादव गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे कोर्ट पहुंचे. उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें बेऊर जेल भेज दिया है. विधायक की ओर से फिलहाल बेल की अपील नहीं की गई है.

11 अप्रैल को रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर STF और बिहार पुलिस ने की थी रेड

आपको बताये कि 11 अप्रैल को रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर STF और बिहार पुलिस ने रेड की थी. जिसके बाद से वो फरार चल रहे थे.छापेमारी में लगभग 10.5 लाख कैश, 77 लाख का ब्लैंक चेक, 6 संदिग्ध ब्लैंक चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक, स्टांप पेपर, 6 पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किए गए थे.

रीतलाल यादव के सरेंडर पर सियासत गर्म

वहीं रीतलाल यादव और उनके भाई के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद सियासत भी गर्म हो गई है. पटना में महागठबंधन की बैठक है. बैठक से पहले विधायक को जेल जाने को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि विधायक रीतलाल यादव न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है पूरा मामला क्या है यह तो वही बताएंगे और उनके अधिवक्ता ने अपनी बात कही है, लेकिन इतना तो तय है कि विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए सरकार हर हथकंडा अपना रही है.विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए सरकार ने ठेका ले रखी है. मामले में कानून अपना काम करेगा और हम कोर्ट में अपना जवाब देंगे.

पक्ष-विपक्ष में तेज हुई बयानबाजी

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि महागठबंधन की बैठक से पहले तेजस्वी यादव को सौगात मिला है उनके विधायक जो समाज में खौफ पैदा करते थे. आज उनके गृह प्रवेश जेल में हो गया है.वहीं बीजेपी विधायक प्रभाकर मिश्रा का कहना है कहावत के माध्यम से तेजस्वी यादव पर तंज कसा है उन्होंने कहा है कि नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता आरजेडी का नेचर अपराध है.