Bihar Politics: लीजिए! बिहार की राजनीति तो पहले से ही गर्म थी , आज फिर इसमें तड़का लग गया. भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस ले चुके चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे उर्फ़ "सिंघम" ने बिहार में हिंद सेना के नाम से नई पार्टी की घोषणा कर दी है. यह पार्टी इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. मंगलवार को पटना में शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार की 243 सीट पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. साथ ही यह भी जोड़ा कि उम्मीदवार चाहे जो भी हो, सीट पर शिवदीप लांडे ही लड़ेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का कैंडिडेट उसको ही बनाया जाएगा, जो उनकी विचारधारा का पालन करेगा. शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं ,लेकिन बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर थे. वीआरएस लेने के बाद ऐलान किया था कि वह बिहार को छोड़कर नहीं जा रहे है. पिछले साल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी जनसुरज पार्टी नाम से एक नई पार्टी बना ली थी.
उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएस की नौकरी छोड़ने के बाद उनको राज्यसभा भेजने से लेकर और कई ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने सबको ठुकरा दिया. उन्होंने दावा किया कि युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए हिंद सेना नाम से नई पार्टी बना रहे है. नई पार्टी का नाम हिंद सेना क्यों रखा , इसके जवाब में उन्होंने पुलिस की नौकरी की याद दिलाई और कहा कि पुलिस सेवा में सारे लोग जय हिंद कहते है. इसी से प्रभावित होकर नामकरण किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments