पटना(PATNA): देशभर में बिहार उद्योग का डंका बजा है. लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को भारत सरकार की तरफ से सेकंड प्राईज मिला है.  उड़ीसा पहला स्थान बनाने वाला राज्य रहा है. दूसरे स्थान आने पे बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा बिहार के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रोजगार और उद्योग से जुड़ी तमाम स्कीम्स इस अवार्ड के मिलने की एक बड़ी वजह है. उन्होंने बिहार के लोगों को बधाई और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. केंद्र सरकार को आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उद्योग से जुड़े तमाम योजनाओं पर बहुत अच्छा काम हो रहा है. अकेले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ने ही 171% का छलांग लगाया है. उद्योग के क्षेत्र में आगे और बहुत काम करना है और इसको करने में यह अवार्ड हमें प्रेरित करेगा.  स्टार्ट अप पॉलिसी पर भी बहुत काम हो रहा है.