अररिया(ARAIYA):अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर को बम से उड़ने की धमकी देने के आरोप में अररिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गिरफ्तार युवक की पहचान 21 साल के मो० इंतखाब के रुप में की गई है, जो बलुआ कालियागंज, थाना पलासी, जिला- अररिया का निवासी है.
राम मंदिर को 22 जनवरी 2024 को बम से उड़ने की धमकी दी थी
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को शाम के समय एक व्यक्ति ने ERRS के डायल 112 नम्बर पर कई बार कॉल कर राम मंदिर को 22 जनवरी 2024 को बम से उड़ने की धमकी दे रहा था.वो अपने को दाऊद इब्राहिम के गैंग का आतंकी छोटा शकील बता रहा था. एसपी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
धमकी देने वाले मोबाईल के धारक मो इंतखाब गिरफ्तार
आपको बताये कि आरोपी व्यक्ति के कॉल डिटेल को तकनीकी शाखा द्वारा प्राप्त करने पर खुलासा हुआ कि धमकी देने वाला व्यक्ति का नाम मो० इब्राहिम, पिता - मो० जमालुद्दीन, सा०- बलुआ, थाना पलासी, जिला- अररिया के नाम से पंजीकृत है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर धमकी देने वाले मोबाईल के धारक मो इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया. वही मोबाईल को भी जप्त कर लिया गया है.पुलिस मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

Recent Comments