बिहटा(BIHTA): पटना के दानापुर में डकैती की घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया है. वहीं इसकी सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर बाजार स्थित महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
हथियार की नोंक पर अपराधियों ने बैंक में उपस्थित ग्राहकों को कब्जे में लिया
मामले की जानकारी देते हुए बैंककर्मियों ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे 8 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे और चहलकदमी करने लगे. बैंककर्मी जब तक समझ पाते इससे पहले ही हथियारबंद अपराधियों ने डकैती शुरु कर दी. कर्मियों ने बताया कि हथियार की नोंक पर पहले अपराधियों ने बैंक में उपस्थित ग्राहकों को कब्जे में लिया और उनसे लूटपाट करने लगे. वहीं बैंककर्मियों को एक रूम में बंद कर दिया, और मोबाइल छीन लिया. साथ ही कहा कि हम लोग पेशेवर लुटेरे हैं, तुम लोगों को कोई क्षति नहीं पहुंचाना चाहते हैं.तुम लोगों को कुछ नहीं होगा.
इस दौरान कुछ लोगों से मारपीट भी की गई
वहीं इस दौरान कुछ लोगों से मारपीट भी की गई और उन सभी को एक रूम में बंद कर दिया गया. बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधी सुबह में करीब 10:30 बजे बैंक में आए थे जो करीब 12:00 तक डकैती की घटना को अंजाम देते रहे. घटना के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

Recent Comments