पटना(PATNA): बिहार की बेटी मिताली प्रसाद यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत अल ब्रोस पर तिरंगा फहराने के लिए आज रवाना हुईं. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने शुभकामनाओं के साथ उनको रवाना किया. मौके पर मिताली ने कहा कि मैं काफी उत्सुक हूं. लगातार तीसरी बार सबसे ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराने का मौका मिलेगा. वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मिताली को जो भी संसाधन चाहिए वह उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि वह लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके. 

अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहरा चुकी हैं तिरंगा 

बता दें कि मिताली इससे पहले दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकंकागुआ पर तिरंगा फहरा चुकी हैं। यह 13 जनवरी  2020 की बात है। तब उन्होने तिरंगे के साथ पटना यूनिवर्सिटी का झंडा भी फहराया था. अमेरिका के उस पर्वत की  ऊंचाई 6962 मीटर है। माउंट एकंकागुआ पर फतह हासिल करनेवाली वो पहली भारतीय महिला हैं.

लक्ष्य सातों महादेश की सबसे ऊंची चोटियां फतह करना 

पटना विश्वविद्यालय की 24 वर्षीया छात्रा मिताली का मूलत: नालंदा के कतरी सराय प्रखंड के मायापुर गांव की रहने वाली है। उनका लक्ष्य सातों महादेश की सबसे ऊंची चोटियों पर फतह कर नया कीर्तिमान बनाना चाहती हैं.