पटना(PATNA): रविवार को पटना के बापू सभागार में मिल्लत बचाओ मुल्क बचाओ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया और इसके जरिए कमजोर अल्पसंख्यक को SC/ST एक्ट 1989 में शामिल करने की मांग रखी गई. इस मसले पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विस्तार से अपनी बातें रखी और मिलकर बचाओ मुल्क बचाओ के डॉ एजाज अली की बातों को खारिज करते हुए कहा कि जब देश में सबको एक समान अधिकार मिला हुआ है तब अपने को कोई कमजोर माने यह सबसे बड़ी कमजोरी है. उन्होंने कहा कि मांगनेवाला हमेशा कमजोर होता है इसलिए हमेशा देने वाला बनना चाहिए, लेकिन जिनके पास देने को था उन्होंने दिया नहीं जिसकी वजह से वक्फ संशोधन कानून लाना पड़ा.
महामहिम ने कहा वक्फ ने गरीब और कमजोर वर्ग के मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया
राज्यपाल ने कहा कि वक्फ यदि जरूरतमंद और गरीबों की मदद करता तो इसकी जरूरत नहीं थी लेकिन वक्फ ने गरीब बच्चों के लिए एक स्कूल तक नहीं खोला, बिहार के राज्यपाल के ने कहा कि कुरान कहता है कि जिनके पास जरूरत से ज्यादा है उसे जरूरतमंदों में खर्च करें गैर मुस्लिम गरीबों के लिए भी कुरान में मदद की बात है लेकिन वक्फ ने कुछ नहीं किया. पसमांदा समाज के लोगों के बीच अपनी बात रखते हुए बिहार के राज्यपाल ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु यानी आमिर के बच्चे अमेरिका में पढ़ते हैं जबकि गरीबों के बच्चे मदरसा में पढ़ते हैं और गरीब मुसलमान कहते हैं कि मदरसों को बचाना है देवबंद के भी दो भाग हो गए वे अपने संपत्ति के लिए लड़ रहे हैं और गरीब मुसलमान उनके लिए जोश में हैं लेकिन जोश नहीं होश वाले आगे बढ़ेंगे.
पढ़ें और क्या कहा
राज्यपाल ने कहा कि मंच की मांगों से वे प्रधानमंत्री को अवगत करा देंगे लेकिन ख्वाहिश करने से कुछ नहीं मिलता है अपनी ख्वाहिश के लिए जी तोड़ मेहनत और जुनून से हर चाहत पूरी होती है.समाज के कमजोर वर्ग अपने अंदर झांके और सकारात्मक प्रयास से अपनी तकदीर बदले.कार्यक्रम खत्म हाने पर मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि ओवैसी कहते हैं वक्फ के जरिए सबकुछ खत्म किया जा रहा है.राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आपको हर वक्त तलाश है उस आदमी की जो कुत्ते को काटे.मै इसे इग्नोर करता हूं.
Recent Comments