आरा(AARA): कोइलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान के बन रहे नए भवन का उद्घाटन इसी महीने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 1 सप्ताह के भीतर अस्पताल के भवन को रेडी करने का निर्देश दिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी कोइलवर में मौजूद रहे. 

बिहार का यह पहला मानसिक आरोग्यशाला होगा जो आधुनिक सुविधाओं से लैस

540 बेड का यह अस्पताल सूबे का एकलौता मानसिक आरोग्यशाला होगा. जिसमें पहले फेज के 272 बेड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और उद्घाटन संभावित 9 अगस्त को होगा. इस अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र, कैदी वार्ड हॉस्पिटल ब्लॉक, स्टाफ रूम, एकेडमिक भवन समेत 14 अलग-अलग ब्लॉक होंगे जो आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि नए भवन में चरणबद्ध तरीके से सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और उद्घाटन के समय से ही 100 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जायेगा. अगले 2 से 3 महीने में 272 बेड का अस्पताल पूर्ण रूप से चालू हो जायेगा. इसके साथ ही जो आधुनिक सुविधाएं हैं उससे इस अस्पताल को सुसज्जित किया जायेगा. क्योंकि बिहार का यह पहला मानसिक आरोग्यशाला होगा जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.  जहां पहले बिहार के मरीजों को इलाज के लिए रांची भेजा जाता था अब वहीं बिहार के कोइलवर में दूरदराज के भी मरीज का इलाज इस अस्पताल में किया जाएगा. निरीक्षण को लेकर मानसिक आरोग्यशाला में आज काफी चहल-पहल देखी गई.