पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना स्थित गंगा के तट के बीच बना गंगा पाथवे मरीन ड्राइव आये दिन चर्चा का विषय बना रहता है, युवक युवती बाइक स्टंट करते तो कभी हाथ में हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड करते नजर आते है. एक बार फिर एक वीडियो इसी जगह का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक लड़का बाइक स्टंट कर रहा है और उसके पीछे एक युवती हाथ मे हथियार लहराते हुए दिख रही है.
युवक-युवती को बाइक स्टंट और हथियार लहराना पड़ा महंगा
वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पटना के सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने मामले को सज्ञान लेते हुए कहा कि मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने गाड़ी नंबर की पहचान कर ली है. पुलिस जल्द ही मामला का उद्भेदन करेगी.

Recent Comments