पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में भाजपा संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक हुई. इस बैठक के समापन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2024 का लोकसभा और 2025 का विधान सभा चुनाव एनडीए के सहयोगी साथियों के साथ मिल कर लड़ेंगे.
अरुण सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए में आपस में बहुत प्रेम और एकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म पालन करती है और गठबंधन के साथियों को सदैव सम्मान देती है. गठबंधन में आपस में कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ हैं और आपस में परस्पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा के अकेले चुनाव लड़ने की थी अटकलें
बता दें कि भाजपा के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर अटकलें लगायी जा रही थी कि भाजपा 2025 का चुनाव अकेले लड़ेगी. इसके लिए भाजपा बिहार विधानसभा की 200 सीटों पर तैयारी कर रही है. लेकिन, इस बैठक के बाद अरुण सिंह ने सभी को चौंका दिया है.
Recent Comments