पटना(PATNA): एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एक आदिवासी महिला जो सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार जीत चुकी हों, वह तेजस्वी यादव को मूर्ति नजर आती हैं और जिसे शपथ पढ़ने के लिए आदमी रखना पड़े, वह विद्वान.

यह है मामला 

संजय जायसवाल ने ट्विटर पर लिखा कि “एक आदिवासी महिला जो सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार जीत चुकी हों वह तेजस्वी यादव को मूर्ति नजर आती हैं और अपने घर की महिला जिसे शपथ ग्रहण कराने के लिए किसी और को शब्द पढ़ाना पड़े तो वह विद्वान! अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्वान राष्ट्रपति भी बन जाए तो भी उनका अपमान.”बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे भारत की महिला जिन्होंने अपने मेहनत से कोई मुकाम हासिल किया है. तेजस्वी यादव ने उसको अपमानित करने का काम किया है.

तेजस्वी यादव ने ये कहा था 

बता दें कि शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि राष्ट्रपति भवन में हमें कोई मूर्ति तो नहीं चाहिए, हम राष्ट्रपति का चुनाव कर रहे हैं. आपने यशवंत सिन्हा को हमेशा सुना होगा लेकिन सत्ता पक्ष की राष्ट्रपति की उम्मीदवार को हमने कभी नहीं सुना है. वे जब से उम्मीदवार बनी हैं उन्होंने एक भी प्रेस वार्ता नहीं की है.

मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं और उनको मौका मिला है. इससे पहले वो राज्यपाल के रूप में काम कर चुकी हैं, जो रबर स्टाम्प बोलते हैं वो महिला विरोधी हैं.