पटना(PATNA): नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया. इस पर भाजपा नेता नीतीश और जदयू पर हमलावर हो गये हैं. अब नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा ने सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है. भाजपा नेता पार्टी कार्यालय के बाहर आज बुधवार को धरना प्रदर्शन करेंगे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के हवाले से बिहार मीडिया प्रभारी राजेश झा राजू ने बताया कि आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष पार्टी के नेता कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे. इसके साथ ही साथ 11 अगस्त को जिला मुख्यालय और 12 को सभी प्रखंड मुख्यालय पर बीजेपी नेता धरना देंगे. नीतीश के इस्तीफे के कुछ देर बाद ही बिहार भाजपा ने कोर कमेटी की बैठक की. इसमें नीतीश कुमार, राजद और महागठबंधन के खिलाफ कैसे मोर्चा खोला जाए, इस पर चर्चा हुई. इसी कड़ी में भाजपा ने पटना में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसके बाद इस प्रदर्शन का दायरा बढ़ाकर 12 अगस्त को जिला मुख्यालय और 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने यह कहा
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, वह बिहार की जनता और भाजपा के साथ धोखा है. यह जनादेश का उल्लंघन है. बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
मंगल पांडेय ने भी साधा निशाना
बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के साथ धोखा हुआ है. हम लालू राज के खिलाफ साथ लड़े थे. हमें लालू राज के खिलाफ जनादेश मिला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब बिहार की जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगी. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है.
जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है: अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को वापस जंगलराज की तरफ ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है.
मोदी के नाम पर जीतकर नीतीश ने दिया धोखा: रविशंकर प्रसाद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतिशय कुमार बीजेपी नेताओं की ही बदौलत आज तक सीएम पद पर रहे हैं. मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है.
पीएम का सपना देख रहे नीतीश : तारकिशोर
सरकार से नीतीश कुमार को अलग होने पर पूर्व dy सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश पर हमला बोला है और कहा कि जो अपने दम पर सरकार नहीं बना सकते वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है, यह हास्यास्पद है.
Recent Comments