पटना(PATNA): पटना सिटी सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नहर रोड के निजी कोचिंग संस्थान में बम से हमला किये जाने की खबर सामने आयी है. बता दें कि कोचिंग संचालक से  पांच लाख रंगदारी प्रति माह और फ्री में एडमिशन को लेकर बमबाजी की गयी है. साथ ही कोचिंग संचालक ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.  

घटना सीसीटीवी में कैद 

कहा जा रहा है कि पप्पू यादव की पार्टी का एक युवक अपने आप को राजा यादव  बताता है. दो दिन पहले वह कोचिंग संस्थान आया था और कहा था प्रति महीना 5 लाख रुपया रंगदारी देना होगा और मेरे फ़ोन करने पर फ्री में एडमिसन भी लेना होगा नहीं तो जान से मार देंगें. कोचिंग संचालक ने कहा कि उसने  इस बात को मानने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद आज कुछ लोग आए और कोचिंग में तोड़फोड़ करने लगे और बम भी फेंका. वहीं सारी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. 

यह भी पढ़ें:

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त, विधानसभा ने जारी की अधिसूचना

पटना पुलिस पर उठ रहा सवाल 

जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त कोचिंग में कई छात्र मौजूद थे. गनीमत रही की किसी को चोट नहीं आई. वहीं पटना पुलिस की गस्ती दल पर फिर से सवाल उठ रहा है कि रात में 9 बजे के करीब यह घटना एक सघन इलाके में होती है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. सिर्फ जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रही है. जबकि सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि अपराधी करीब 7 की संख्या में हैं और बोरे में बम लेकर बीच चौराहे पर खड़े हैं और फिर इस घटना को अंजाम देते हैं.