पटना(PATNA): बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं. वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर बने हैं जबकि अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकेंड टॉपर, मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर और पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार फोर्थ टॉपर बने हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 689 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार के मुताबिक 34 DSP समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि बीते 13 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. लिखित परीक्षा में कुल 1, 838 उम्मीदवार सफल हुए और 1, 768 उम्मीदवार इंटरव्यू के दौरान उपस्थित रहे. वहीं 70 उम्मीदवार इंटरव्यू परीक्षा से नदारद रहे.
टॉपर की लिस्ट
रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल
इन पदों पर हुआ चयन
पुलिस उपाधीक्षक 34
जिला समादेष्टा 02
काराधीक्षक 03
राज्य कर सहायक आयुक्त
(वाणिज्य कर विभाग) 11
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 02
नियोजन पदाधिकारी 05
ईख पदाधिकारी 03
बिहार प्रोबेशन सेवा 19
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी 02
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी 30
नगर कार्यपालक पदाधिकारी 15
आपूर्ति निरीक्षक 157
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 51
राजस्व अधिकारी 66
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 162
ग्रामीण विकास पदाधिकारी 127
Recent Comments