वैशाली(VAISHALI): 66वीं बीपीएससी परीक्षा में वैशाली जिला के महुआ के रहने वाले सुधीर कुमार के टॉपर बनने पर घर में खुशियों की लहर है. तो वहीं बधाइयों का भी तांता भी लगा हुआ. बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार बीपीएससी तो टॉपर है ही साथ में यूपीएससी का पीटी निकाल चुके हैं और उनका लक्ष्य यूपीएससी में टॉप करना है. सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उसकी प्रारंभिक पढ़ाई महुआ के ही निजी विद्यालय सेंट जॉन स्कूल से हुई. 2019 में बीटेक पासआउट होने के बाद वह एक कोचिंग संस्थान चला रहा था. जहां वह बच्चों को 11वीं, 12वीं व आईआईटी की तैयारी करवाता था. इसी दौरान लॉकडाउन लगने के बाद वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चला गया और वहीं से आकर उसने बीपीएससी का एग्जाम भी दिया. उसकी मेहनत ने उसे टॉपर बना दिया. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले सुधीर का कहना है कि सफलता हासिल करनी है तो कठिन मेहनत करना ही होगा. इसका कोई शार्टकट नहीं है.
अब UPSC निकालने का है लक्ष्य
उनके माता-पिता ने अभी बताया कि बेटा काफी लगन से दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. बीपीएससी में टॉपर होना अपने आप में खुशी की बात है. लेकिन उम्मीद है कि वह यूपीएससी भी जल्द ही कंप्लीट कर लेगा और तब सिर्फ परिवार ही नहीं पूरे महुआ के लिए गर्व का विषय होगा. सुधीर के पिता महुआ पोस्टऑफिस में क्लर्क हैं तो माता सरकारी अस्पताल की नर्स हैं.
यह भी पढ़ें:
BPSC 66वीं का फाइनल रिजल्ट घोषित, वैशाली के सुधीर कुमार रहे टॉपर
Recent Comments