हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-दंगवार मुख्य सड़क के बड़ेपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 8 वर्षीय माया कुमारी की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन दंगवार ओपी पुलिस ने वाहन सहित उसे पकड़ लिया. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर बड़ेपुर उच्च विद्यालय के पास जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. हुसैनाबाद थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी है. हालांकि ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही लोग जामकर नारेबाजी भी कर रहें हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है की सड़क पर इन दिनों बड़ी गाड़ियां बेलगाम होकर चल रहीं हैं, जिससे इस तरह के भयावह एक्सीडेंट की घटना आए दिन देखने को मिलती है.
BREAKING : पलामू में पिकअप की टक्कर से 8 वर्षीय मासूम की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जपला-दंगवार मुख्य सड़क के बड़ेपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 8 वर्षीय माया कुमारी की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन दंगवार ओपी पुलिस ने वाहन सहित उसे पकड़ लिया.

Recent Comments