आरा(ARA):भोजपुर जिले में एक बार फिर खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए दो पक्ष में गोलीबारी हुई जिसमें दो की मौत हुई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.मामला गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव की है.

पुरानी रंजिश में हुई है फायरिंग

आपको बताये कि पूर्व विवाद को लेकर गांव में ही बारात लगने के समय मारपीट की घटना हुई और देखते ही देखते विवाद खूनी रूप ले लिया और गांव के ही नाम जद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.जिसमें दो युवक राहुल और सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,जबकि बीच बचाव कर रहे तीन लोगों को भी मौके पर गोली लगी.जिनको इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया ,जहां दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

इलाके में तनाव का माहौल

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एस पी मिस्टर राज सहित भारी संख्या में पुलिस बल लहरपा गांव पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.पुलिस ने छानबीन की बात कही है.घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. जबकि पूरा मामला पूर्व के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.