पटना(PATNA):बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.आम तो आम अब खास लोग भी अपराधियों के निशाने पर है. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेत्री को गोली मार दिया है. पूरा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है.जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला पर जानलेवा हमला किया है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा पटना
बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के पास ही एक दुकान चलाती थी. उसके घर के पास ही अपराधियों ने उसे गोली मारी है. महिला जदयू नेत्री के साथ साथ समाजसेवी भी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.पटना के बुद्धा कॉलोनी में महिला को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है.जिस महिला को गोली मारी गई है.वहीं जदयू की प्रखंड अध्यक्ष है और जदयू की नेत्री है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. महिला की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.ताबड़तोड़ फायरिंग करके महिला को गोली मारी गई.पुलिस आपसी विवाद की बात कर रही.हर बिंदु से जांच चल रही है.
Recent Comments