पटना(PATNA):राजधानी पटना के अगमकुआ थाना क्षेत्र के घनुकी मोड स्थित एक स्पेयर पार्ट्स व्यापारी के घर में दिनदहाड़े बंदूकधारियों ने धावा बोलकर सवा करोड़ रुपये से अधिक कीमत के जेवरात और नकदी लूट ली. घटना के समय व्यापारी संतोष प्रकाश और उनका पूरा परिवार घर में मौजूद था. अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया और आधे घंटे तक घर में रहकर सारा माल लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
दिनदहाड़े हुई बड़ी डकैती
आज सुबह साढ़े दस बजे जब संतोष प्रकाश अपने घर में थे, तभी पांच अपराधियों ने उनके घर में घुसकर डकैती कर दी. सबसे पहले एक अपराधी ने संतोष प्रकाश को नमस्ते किया और फिर तुरंत उनके सिर पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद चार अन्य अपराधी भी अंदर घुस आए और पूरे परिवार को धमकाकर बंधक बना लिया.परिवार के सदस्यों के मुताबिक, सभी अपराधियों के हाथ में हथियार थे.इनमें से केवल एक ने मास्क पहना हुआ था, जबकि बाकी चारों के चेहरे खुले हुए थे.
पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश, परिवार ने चाबी सौंप दी
अपराधियों ने सबसे पहले संतोष प्रकाश की पत्नी ज्योति कुमारी से अलमारी की चाबी मांगी. जब ज्योति ने चाबी देने से इनकार कर दिया, तो एक अपराधी ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्तौल में गोली फंस गई. इस घटना से पूरा परिवार डर गया और उन्होंने अलमारी की चाबी अपराधियों को सौंप दी.
आधे घंटे तक चली लूटपाट
चाबी मिलते ही अपराधियों ने अलमारी खोली और करीब आधे घंटे तक बड़े इत्मीनान से सभी जेवरात एक बैग में भर लिए.परिवार के अनुसार, लुटे गए जेवरातों की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है.इसके अलावा, अपराधियों ने घर में रखे सवा लाख रुपये नकद और परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी ले लिए.
परिवार को बंधक बनाकर फरार हुए अपराधी
लूटपाट पूरी करने के बाद अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. संतोष प्रकाश का एक बेटा और शादीशुदा बेटी भी घर में मौजूद थी, जिन्हें भी बंधक बना लिया गया.अपराधी घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गए.
पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना
अपराधियों के जाने के बाद परिवार ने पड़ोसियों को आवाज लगाकर मदद मांगी.पड़ोसियों ने अपने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जांचना शुरू कर दिया है. अगमकुआ थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और जल्दी ही अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस को शक है कि यह गैंग पहले भी इसी तरह की घटनाओं में शामिल रहा होगा.
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिन के उजाले में इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.स्थानीय निवासियों ने पुलिस से मांग की है कि इस इलाके में निगरानी बढ़ाई जाए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.पटना के अगमकुआ इलाके में हुई यह डकैती एक बड़ा सवाल है कि कैसे अपराधी इतनी बेबाकी से दिनदहाड़े लूटपाट करके फरार हो जाते हैं. पुलिस को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा.
Recent Comments