पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में आईजीआईएमएस मेडिकल के छात्रों का हंगामा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि ये हंगामा घायल छात्र को अस्पताल में बेड नहीं मिलने की वजह से हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक छात्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जिसको अस्पताल लाया गया, लेकिन बेड नहीं मिला. जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उसकी आज सुबह मौत हो गई.

 मामले को शांत कराने में जुटी पुलिस

वहीं मौत से छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और अस्पताल पहुंच कर छात्र जमकर हंगामा कर रहे है.छात्रों ने डायरेक्टर के चेंबर का घेराव कर दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले को शांत करने में जुटी हुई है, वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया है.