बक्सर(BUXAR): बिहार का बक्सर जिला आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. 20 से 30 राउन्ड फायरिंग की गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लग गई. घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. यह पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीसी कॉलेज इलाके का है. जहां मंगलवार की आधी रात एक तिलक समारोह में जमीनी विवाद को लेकर दो आपराधिक गिरोह के बीच गोली चल गई. इस दौरान करीब 20 से 30 राउन्ड फायरिंग की गई. जिसमें एक 40 वर्षीय अभय कुमार सिन्हा को गोली लग गई.
बताया जा रहा है कि, पीसी कॉलेज के इलाके में ज्योति मैरेज हॉल के पास पीड़ित अभय सिन्हा व अन्य लोग तिलक समारोह में गये थे. उसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की अचानक दोनों तरफ से गोली चलने लगी. तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान अभय सिन्हा के जांघ में गोली लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोग घायल अभय सिन्हा को आनन-फानन में विश्वामित्र हॉस्पीटल गोलम्बर लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, स्थानीय सूत्रों कि मानें तो जमीन विवाद में दो कुख्यात गिरोह के बीच गोली चलने की बात काही जा रही है. जिसमें 20 से 25 राउंड फायरिंग की गयी है. इधर, मामले को लेकर पीड़ित अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है. डॉक्टर राजीव कुमार झा ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
मामले को लेकर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीसी कॉलेज इलाके में गोली चलने की सूचना मिली है. जिसमें एक अधेड़ घायल हुआ है. गोली क्यों चली है इसकी जांच के लिए पुलिस की टीम घटना स्थल पर भेजी गयी है. वहीं, घायल के फर्द वयान के लिए भी एक टीम भेजी गई है. व्यान आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किसने और क्यों गोली मारी है. एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस मामले के बारे में पूछताछ कर रही है.
Recent Comments