शेखपुरा(SHEKHPURA): शेखपुरा कोर्ट में तैनात एक महिला पुलिस के जवान ने मंगलवार की देर शाम कमरे में बंद होकर जहर खा लिया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को कॉल कर इसकी जानकारी दे दी. महिला जवान ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था. पुलिस कप्तान को महिला के आवास की जानकारी नहीं थी. इसके लिए उन्होंने तकनीकी सेल को इसमें लगाया. फिर आनन-फानन में महिला के आवास का पता करके दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें:
झारखंड की लवली और रूपा के संघर्ष को जानिये, जिन्होंने भारत के लिए लाया गोल्ड
अस्पताल में चल रहा इलाज
इसके बाद महिला जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला जवान का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में जानकारी देते हुए शेखपुरा टाउन थाना के थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पति से अनबन की वजह से महिला जवान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. पुलिस ने उन्हें बचाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला जवान की पहचान प्रिया कुमारी के रूप में की गई है. वह पटना जिले की रहने वाली है. जमुई जिला से स्थानांतरण होकर शेखपुरा जिला में हाल में ही महिला पुलिस जवान आई थी. उनकी तैनाती कोर्ट में हुई थी. महिला के पति के रांची में रहने की जानकारी मिल रही है. महिला तीन मुहानी मोड़ पर किराए के कमरे में रह रही थी.
Recent Comments