अररिया(ARARIA): अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में मवेशी चोरी करते ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद भीड़ ने उस चोर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही है. बता दें कि सिमराहा के इस पूरे इलाके में मवेशी चोरों का आतंक है. घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि मवेशी चोरी करते एक आदमी को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी. जिसमें उसकी मौत हो गई है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Recent Comments