पटना(PATNA): देश की पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर देशभर में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी के साथ कई बीजेपी के नेता गुलाल लगाकर जीत से पहले ही जश्न मनाने लगे थे. इस दौरान राजधानी पटना एलजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस गुट के तरफ से प्रदेश्य कार्यालय में 51 किलो लड्डू गरीबों के बीच बांटी गई.  पार्टी प्रवक्ता सुनील सिन्हा ने दौपदी मुर्मू  को देश के 16 वें  राष्ट्रपति के रूप में बनाने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने के लिए धन्यवाद.  आदिवासी  शक्ति ही है जो उनको उनका अधिकार दिलवा सकती है. इस दौरान महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष स्मिता सिन्हा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिला कर बधाई दी.