कटिहार(KATIHAR):बिहार में शादी समारोह या बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग कोई नई बात नहीं है.आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जहां हर्ष फायरिंग में कई लोगों की जान चली जाती है.प्रशासन की ओर से इसे पूरी तरह से अवैध करार दिया गया है, लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं, ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है.जहां शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है.

पढ़ें पूरा मामला

पूरा मामला कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज बलूटोला का है.इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान म्यूजिक की धुन पर मदहोश युवक ने हर्ष फायरिंग कर दिया, जिसमें भोज खाकर वापस लौट रही एक महिला के कमर में गोली लग गई. आनन-फानन में घायल बॉबी देवी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 12 के वार्ड मेंबर राजेश साह की शादी के बाद बहुभुज था.जिसमें म्यूजिक के धुन पर राजेश के भाई गुड्डू नशे में हथियार लहराते हुए डांस कर रहे थे और उत्साहित होकर फायरिंग करने लगे. इसी दौरान एक गोली बॉबी देवी को जा लगी.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सूचना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.