बिहार (BIHAR):बिहार में विधानसभा चुनाव को बस कुछ महीने बचे है.ऐसे में पक्ष और विपक्ष अपनी जीत की तैयारी में लगी हुई है. वही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. बता दे बीते कई दिनों से बिहार में दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार जारी है.ऐसे में ताजा मामला पटना से आ रहा है, जहां सड़कों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक नया पोस्टर लगाया गया है.जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.इस पोस्टर को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है.

बिहार में लगातार पोस्टर वार जारी

पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को बीच में रखा गया है.और एक तरफ लिखा गया है देख लिया साल 20 और उसके आगे लिखा गया है नहीं चलेंगे चचा नीतीश.वही पोस्टर में नीतीश कुमार के दोनों तरफ लिखा गया है अपराध और भ्रष्टाचार और सुरक्षित महिलाएं. बेरोजगारी और पलायन यहां सबसे ज्यादा है.बिहार में चुनावी वर्ष में लगातार पोस्टर बार जारी है.लेकिन पहली बार पटना के सड़कों पर नीतीश कुमार पर कांग्रेस ने पोस्टर लगाया है.