छपरा(CHAPRA): मकेर पुलिस ने शराब माफिया का भंडाफोड़ किया है. मामले में मुख्य आरोपी शराब माफिया रामानंद मांझी सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें र्मेंद्र राय, मोहन राय और प्रकाश सिंह के नाम शामिल हैं. गिरफ्तारी एसआईटी ने की है.
बता दें कि सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली गांव में चार अगस्त के दिन 13 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई थी. शराब के जहरीली होने की पुष्टि हुई थी. जिसमें शराब बेचने वाले के तौर पर शराब माफिया रामानंद मांझी मुख्य आरोपी था. जो घटना के बाद से फरार चल रहा था.
एसपी सारण संतोष कुमार ने बताया कि सारण पुलिस ने शराब नेटवर्क का उद्भेदन कर दिया है. और उससे जुड़े मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में भी एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया चुका है और आगे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Recent Comments