छपरा(CHHAPRA): बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनों लोग अभी भी पटना और छपरा के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. अभी तक इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में मकेड के थाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है.
जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक ने दी जानकारी
इसी मामले में आज जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर पूरी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि 10 लोगो की मौत की ऑफिसियल जानकारी है जबकि एक का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया था. बाकी का इलाज छपरा और पटना में चल रहा है. वहीं आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में जहां 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सैकड़ो लीटर शराब भी जब्त किया गया है. साथ ही लापरवाही के कारण मकेड थाना प्रभारी और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है.
Recent Comments