पटना(PATNA): बिहार सरकार पटना को जाम मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. शहर में ओवर ब्रिज से लेकर नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिससे शहर का विकास हो और आम लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसी कड़ी में गंगा नदी के किनारे निर्मित महत्वाकांक्षी जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार अब दीदारगंज तक कर दिया गया. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंगन घाट से इस परियोजना का औपचारिक लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के बाद गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीन फील्ड पुल और उससे जुड़े पहुंच पथ का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य की सख्त हिदायत दी. जेपी गंगा पथ को पटना का "मारिन ड्राइव" भी कहा जा रहा है. यह सड़क राजधानी के दो छोरों को जोड़ने का कार्य करेगी, जिससे यातायात दबाव कम होगा, समय की बचत होगी, और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
विकास के नए आयाम:
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “राज्य सरकार का प्रयास है कि गंगा किनारे एक बेहतरीन वैकल्पिक सड़क बने जिससे राजधानी का चेहरा बदले. आने वाले समय में यह पथ पटना के विकास का आधार बनेगा. ”इस उद्घाटन के साथ ही बिहार में बुनियादी ढांचे को लेकर एक और मील का पत्थर जुड़ गया है.
Recent Comments