पटना (PATNA): रक्षाबंधन के मौके पर पटना में बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के राजधानी वाटिका इको पार्क पहुंचे. यहां साल 2012 से ही हर साल बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा राखी के दिन तो बहनों की रक्षा का वादा भाई करते ही हैं, लेकिन हम लोगों ने सोचा इस बार वृक्ष की रक्षा का भी संकल्प लिया जाए. इस दौरान नीतीश कुमार ने राजधानी वाटिका में वृक्ष को राखी बांधी.

CM नीतीश का बीजेपी पर हमला

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही एक बार फिर से बीजेपी के नेता यह आरोप लगा रहे हैं. आरोप है कि बिहार में जंगलराज रिटर्न हो चुका है. साथ ही इस बात को भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने हमको धोखा दिया है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जो भी हम को बोलेगा तो उनको उनकी पार्टी में फायदा होने की संभावना होगी. पार्टी वाला कुछ दे देगा. जिसको हमने अपने पार्टी में रखकर विश्वास किया उसने क्या किया सबने देखा. नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक सहयोगी यानी वीआईपी को पहले ही साइड कर दिया, और एक सहयोगी यानी चिराग पासवान की पार्टी को तोड़कर उनके लोगों को अपनी तरफ कर लिया और उनको भी साइड कर दिया. याद कीजिए 2020 का चुनाव.

पियोगे तो मरोगे - सीएम नीतीश

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर सीएम नीतीश ने कहा कि कहा सरकार तो इसको लेकर लगातार अभियान चलाते रहती हैं. समाज सुधार अभियान भी चलाया जाता है. अब तो सब जगह शराब कारोबारी पकड़ा भी जा रहा है और हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं शराब पियोगे तो मरोगे. कुछ लोग दाएं बाएं करते हैं. साल 2018 में एक बार सर्वे कराया गया था कि कितने लोगों ने शराब छोरा एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब छोड़ा था. एक सर्वेक्षण और करना चाहिए. शराब बंदी का फैसला तो लोगों के हित में है, अगर शराब नहीं पीजिएगा तो और अच्छा रहेगा, स्वस्थ रहिएगा. इसीलिए हम सब को बताते हैं पियोगे तो मरोगे और एक्शन तो लगातार जारी है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी को जेड श्रेणी सुरक्षा के बाद बिहार में सियासत गरमाई

बिहार के नए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार हमला बोला भाई अब इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा गजब बात करते हैं डिप्टी सीएम है तो क्यों नहीं मिलेगा सुरक्षा. क्या अनाप-शनाप बोलते रहता है जो यह सब बेकार बात है.