सहरसा(SAHARSA): बिहार के सहरसा जिले से एक शिक्षक के विदाई पर छात्र-छात्राओं के भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्यविद्यालय सोनपुर गांव का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मध्यविद्यालय सोनपुरा के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह के तबादले के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी छात्र-छात्राएं सहित कई स्कूल के शिक्षक और ग्रामीण मौजूद दिख रहे हैं.

अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा व्यवस्था को किया मजबूत 

मध्यविद्यालय सोनपुरा में विगत 6 महीने पूर्व प्रिंसिपल के तौर पर राजीव कुमार सिंह का योगदान हुआ था. इसी 6 महीने के दौरान अपने कार्यकाल में स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया. साथ ही सरकार की दी गयी योजनाओं से छात्राओं को भरपूर लाभ दिया. इतना ही नहीं स्कूल के समय प्रधानाचार्य महोदय बच्चों को इस तरह से प्यार देकर पढ़ाई करवाते थे जिससे बच्चे उनके साथ बेहतर पढ़ाई किया करते थे. 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के बाद अब बिहार की बेटी मिताली यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत पर फहराएगी तिरंगा

प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह भी हुए भावुक 

प्रधानाचार्य राजीव कुमार के विषय में ग्रामीणों ने बताया कि जब से वह स्कूल आये तब से स्कूल के बच्चे को यह महसूस नहीं हुआ कि मेरे अभिभावक स्कूल में नहीं है.  सबसे खास पल जब उनके स्कूल से तबादले के बाद जाने का समय आया तो  बच्चे भाव विभोर होकर रोने लगे.  बच्चे को रोते देख प्रिंसपल राजीव  कुमार सिंह भी अपने आप को नहीं रोक सके और भावुक हो गए. इस मौके पर  राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को जहां प्रेम मिलता है, वहीं वे पढ़ना चाहते है. मैं जब इस स्कूल में आया तो बच्चे को पढ़ने के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि बच्चों का और मेरा एक रिश्ता बन गया.  इसलिए सब भावुक हो गए.