पटना(PATNA):एनडीए से गठबंधन के बाद लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हौसला बुलंदी पर है. वहीं चिराग ने रविवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. और कहा कि कटिहार में प्रशासन के लोगों ने किसानों की हत्या की है, और सरकार हाथ पर हाथ धरे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की बैठक में व्यस्त हैं. लेकिन किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं है.
नीतीश कुमार पर जमकर बरसे चिराग
वहीं आगे चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री भी है. लेकिन इनकी सरकार लाठी-डंडों और गोली से बात कर रही है. बिहारी अपना हक मांग रहे हैं, तो उनको लाठी और गोली मिल रही हैं. छात्र शिक्षा मांग रहे हैं, तो उनपर लाठीचार्ज की जा रही है. दिल्ली की गवर्नर के साथ सभी सांसदों की बैठक में जेडीयू और आरजेडी के सांसद नहीं गए. अभी एक गंभीर मसला है.
कटिहार मामले को लेकर कहा सरकार कर रही है लीपा-पोती
चिराग ने कहा कि गवर्नर ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर बैठक बुलाई थी. लेकिन जेडीयू और आरजेडी के लोगों ने इसको इंग्नोर किया जो सही नहीं है. बिहार के हित में इनका कोई ध्यान नहीं है. शिक्षक की बहाली में लगातार देरी हो रही है. रोज नए-नए नियम बदल रहे हैं. जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. पिछले 25 सालों में किसानों और छात्रों की समस्या पर ध्यान की दिया गया. वहीं कटिहार मामले में सरकार लीपापोती करने का काम कर रही है. अब सरकार कह रही है कि किसानों की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है. ये गंभीर मामला है.

Recent Comments