पटना(PATNA):NDA के सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती है. आपको बताये कि लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारतीय आज दिल्ली से पटना पहुंचे. जहा मीडिया कर्मियों से कहा कि चिराग पासवान ने हमेशा बिहार को बनाया है. बिहार का विकास किया है इस समय अगर पार्टी का आदेश होगा तो तो चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. 

पढें चिराग पासवान के मुख्यमंत्री की दावेदारी पर क्या कहा

वहीं चिराग पासवान की मुख्यमंत्री के दावेदारी पर कहा कि यह बात गठबंधन के बड़े नेता तय करेंगे. गठबंधन के अंदर यह सारी बातें होने वाली है. हमारी और पार्टी के सभी लोगों की महत्कांक्षा है. चिराग पासवान जी बिहार में एक बड़ी जिम्मेदारी संभाले. पंचायत गांव मोहल्ले सभी लोग चाहते हैं कि चिराग पासवान बिहार में आकर बड़ी जिम्मेदारी संभाले.

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कंफ्यूज है कांग्रेस

वहीं महागठबंधन पर कहा कांग्रेस कहीं ना कहीं कंफ्यूजन में है तेजस्वी यादव को सीएम मानने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव ने अपने आप को मुख्यमंत्री डिक्लेयर कर दिया है ऐसे में कांग्रेस से पूछने की जरूरत क्यों पड़ रही है. कांग्रेस बैसाखी के सहारे ही चुनाव में जाने वाली है. जब तक विचार धारा नहीं मिलेगी.

पढ़े निशिकांत दूबे के उच्चतम न्यायालय वाले बयान पर क्या कहा

अरुण भारती ने निशिकांत दुबे के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के ऊपर दिए गए बयान पर कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए.तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं.