कटिहार(KATIHAR): बिहार के पटना से गिरफ्तार पीएफआई के आतंकी को लेकर पूरे देश के साथ-साथ बिहार के कई इलाकों में भी हड़कंप मचा हुआ है. पीएसआई के गढ़ कहे जाने वाले बिहार के सीमांचल का एक जिला कटिहार से पीएफ़आई की गिरफ्तारी पर सफाई आया है. पीएफआई के राज्य कमेटी से जुड़े अब्दुल रहमान और उस्मान गनी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार साजिश कर इस संगठन को परेशान करना चाहती है. जहां पर गिरफ्तार लोगों का सवाल है. इन लोगों का पीएफआई से कोई कनेक्शन नहीं है.

मुस्लिम राष्ट्र वाली बात को बताया अफवाह

2046 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाए जाने की सवाल से जुड़े मॉड्यूल पर पीएफआई नेताओं ने कहा कि, ऐसी बातें केवल अफवाह है. बेवजह सरकार जुलाई के माह में पीएफआई द्वारा आयोजित बड़ी कार्यक्रम को प्रभावित करने के लिए यह हथकंडा अपना रही है. जबकि यह संस्था समाज के अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित समुदाय के उत्थान के लिए काम करता है. बताते चलें कि पूरे बिहार में फैले पीएफआई के जाल से जुड़े बड़े-बड़े नेता मूल रूप से कटिहार से ही है.