पटना (PATNA): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के सदस्य सचिन पायलट आज पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा जो बिहार में शुरू की गई थी आज इसका समापन है. मैं इस समापन कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं. सचिन पायलट ने नीतीश सरकार और मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि हम परिणाम की परवाह नहीं करते है. हम नौजवानों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. सरकार को नौकरी और रोजगार देना होगा.
सचिन पायलट ने नीतीश सरकार से किया ये अनुरोध
सचिन पायलट ने कहा कि आज मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि आप इस पूरे मामले में निश्चित तौर पर देखें कि बिहार में पलायन क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो नौजवानों से वादा किया किया गया पूरा नहीं किया गया. यहां जुमले की सरकार है. लगातार यहां राजनीतिक उथल-पुथल होता है, लेकिन हम लोगों ने नौजवानों की जिम्मेदारी भी है और हम उसे पूरा करेंगे.उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार दोनों की हालत वही है. वहां भी जुमलेबाजी होती है यहां भी जुमलेबाजी होती है.
पढ़ें सचिन पायलट ने और क्या कहा
इस सवाल पर की सत्ता पक्ष यह कह रहा है कि कांग्रेस के समय में पलायन शुरू हुआ उन्होंने कहा कि 11 साल से केंद्र में कौन है 20 साल से बिहार में कौन है. इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.जब सचिन पायलट से पूछा गया कि क्या इसका फायदा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में होगा. उन्होंने कहा फायदा नुकसान की बात हम नहीं करते है. हम नौजवानों की नौकरी और रोजगार की बात करते हैं. चुनाव आते जाते रहेंगे हार जीत होती जाती है लेकिन हमारी प्रतिबद्धता नौजवानों के साथ है और आगे भी रहेगी.
Recent Comments