पटना(PATNA):नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के बाद देशभर में कांग्रेस नेता केंद्र सरकार केसाथ ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देश भर में कांग्रेस के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान आज राजधानी पटना के सचिवालय हाल्ट पर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने ट्रेन का परिचालन बाधित किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने ट्रेन की पटरी पर सोकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पटना में रोकी ट्रेन

 इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से हमारे पार्टी के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करने की कोशिश की जा रही है, उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने में लगी है, जिसके खिलाफ हमारा प्रदर्शन हो रहा है. ट्रेन का परिचालन बाधित हो देख सीआरपीएफ के जवान सचिवालय हार्ड पहुंचे. जहां पर यूथ कांग्रेस के नेताओं को समझा बुझाकर हटाया जिसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू की गई.