पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना में आज कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया.“हल्ला बोल” कार्यक्रम के तहत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें राजा पुल के पास ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पें भी हुईं.मार्च का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव कन्हैया कुमार और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता और विधायक इस प्रदर्शन में शामिल थे. बता दे सदाकत आश्रम से शुरू हुई यह रैली जब राजा पुल पहुंची तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया.इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की और नारेबाजी हुई।
कन्हैया कुमार हिरासत में, थाने में भी जारी रहा विरोध
पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया गया .जानकारी के अनुसार थाने के अंदर पहुंचने के बाद भी कन्हैया कुमार का जोश कम नहीं हुआ. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी बोल रे साथियों, हल्ला बोल थाने के भीतर इस तरह के प्रदर्शन को लेकर पुलिस अधिकारी ने उन्हें शांत रहने की अपील की.इसके बाद कन्हैया कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने को कहा.पूरा वीडियो सामने आया है जिसमें कन्हैया कुमार और उनके समर्थक थाने के अंदर नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं
Recent Comments