सहरसा (SAHARSA): बिहार के सहरसा जिले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भाषण स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मंगलवार शाम को बनगांव में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाषण दिया था, जिसके बाद बुधवार को कुछ युवकों ने उस जगह को गंगाजल से धोया। बुधवार को स्थानीय युवकों ने भाषण स्थल को गंगाजल से धोया. नगर पंचायत बनगांव के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी के नेतृत्व में विष्णु, माखन, आनंद, सुरज, सरोज और बादल ने यह कदम उठाया.
युवकों का कहना था कि कन्हैया कुमार पर पहले देशद्रोही का आरोप लग चुका है, और अभी भी उनके विवादित बयान सभी को याद हैं. ऐसे में मंगलवार की देर रात बनगांव के भगवती स्थान पर स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार का पारंपरिक पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया था. वहीं अगले ही दिन युवकों द्वारा की गई इस कार्रवाई ने क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है.
बताते चलें कि पलायन रोको पदयात्रा के दौरान कन्हैया कुमार मंगलवार की देर रात बनगांव पहुंचे, जहां उन्होंने दूर्गा मंदिर के प्रांगण में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था. अब इसी को लेकर बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है.
Recent Comments