पटना(PATNA): रात को जोर-जोर से गाना बजाने से कई बार विवाद हुए हैं. कुछ लोग शांति से सोना चाहते हैं, मगर, तेज गानों की आवाज से वे सो नहीं पाते हैं. ऐसे में लोगों के बीच विवाद बढ़ जाता है. ऐसे ही हुआ पटना के एक हॉस्टल में, जहां गाना बजने के विवाद में गोलियां चल गईं. बात सिर्फ इतनी थी कि हॉस्टल के नीचले तले के छात्र ने ऊपर तले वाले छात्र को गाना बंद करने को कहा था. इसके बाद दोनों तल्लो के गुट के बीच झड़प हो गई.
ये भी पढ़ें:
प्रशासन के दावे खोखले, भक्तों को नाले के पानी में चलकर करने पड़ रहे हैं भगवान के दर्शन
देख लेने की दी धमकी
इस घटना के बाद शुक्रवार को एक बार फिर इस छात्रावास के उपरी तल्ले में रहने वाले छात्र ने अपने गुट के साथ निचले तल्ले में रहने वाले छात्र को देख लेने की धमकी दी और कहा कि मेरा कमरा है, मैं जैसे रहूं. शुक्रवार की सुबह मिली थ्रेट के बाद निचले तल्ले में रहने वाला युवक डर से छात्रावास से हट गया. देर रात जब वो छात्रावास के अपने कमरे से सामान निकालने गया तो उसके साथ भी कुछ युवक मौजूद थे. इसी दौरान उपरी तल्ले वाले युवक ने उनपर डर या दबाव बनाने के लिए चार राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस को घटनास्थल से खोखे भी बरामद हुए हैं.
Recent Comments