सुपौल(SUPAUL): सुपौल जिले में कोरोना बिस्फोट हुआ है. छातापुर के जीवछपुर गांव में चलने वाले कस्तूरबा विद्यालय की 16 बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. इन बच्चियों की जांच तब हुई जब इनमें सर्दी और बुखार के लक्षण पाए गए थे. एक साथ 16 बच्चों में इस तरह की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दी. जिसके बाद एंटीजेन टेस्ट में सभी बच्चियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

आज इन बच्चियों के आरपीसीआर टेस्ट भी कराया जायेगा. इस बाबत चिकित्सक ने बताया कि 16 बच्चों में महज एक बच्चे को तेज बुखार के लक्षण थे और  सभी की स्तिथि सामान्य बनी हुई है. फिलहाल स्कूल में डॉक्टर की  निगरानी में बच्चे को रखा गया है. साथ ही विद्यालय को पूरी तरह सेनेटाइज कर दिया गया है.