रांची(RANCHI): झारखंड में एक तरफ गैंगस्टरों का सफाया हो रहा है.पुलिस सीधे encounter में ढ़ेर कर काम तमाम करने में लगी है. लेकिन दूसरे तरफ अपराधी और संगठित गिरोह खुलेआम गोलियां चला रहे है. रंगदारी के बिना काम नहीं करने की धमकी देते दिखे है. शनिवार की देर शाम दो वारदात हुई.एक में पुलिस ने कुख्यात उत्तम यादव को ढ़ेर कर दिया तो दूसरी ओर उसी चतरा में एनटीपीसी के लिए काम कर रही कंपनी के गाड़ी पर गोली चली. इसकी जिम्मेवारी अमन साहू गैंग के राहुल सिंह ने लिया.
सबसे पहले चतरा के कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को पुलिस ENCOUNTER में ढ़ेर कर किया है. इसकी चर्चा पूरे झारखंड में हुई. पपूरे चतरा में पुलिस महकमा हरकत में दिखा. क्योंकि एक कुख्यात अपराधी को ढ़ेर कर दिया था. उत्तम यादव हाल में कई वारदात को अंजाम दे चुका था. साथ ही हजारीबाग के एक आभूषण दुकान में गोली चलवा कर रंगदारी की मांग की थी. जिसके बाद से गैंग सुर्खियों में था.लेकिन अब पुलिस ने इस गैंग को खत्म कर दिया.
बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त सूचना पर उत्तम को गिरफ्तार करने गई थी. तभी अचानक पुलिस पर गोली चला दिया. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे ढ़ेर कर दिया.घटना के बाद मौका ए वारदात पर पर जिले के बड़े अधिकारी पहुंचे और शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया.उत्तम यादव के साथ मुठभेड़ सिमरिया थाना में हुई है. सिमरिया के बागरा-जबरा रोड में उत्तम पुलिस पर फायरिंग कर आगे बढ़ रहा था. जिसमें उसे पुलिस ने ढ़ेर कर दिया. मुठभेड़ में हजारीबाग और चतरा पुलिस साथ शामिल थी.
अब बात उसी चतरा के दूसरी घटना की कर लेते है. यहां एनटीपीसी नॉर्थ कानपुर से फ्लाई ऐश ढुलाई में लगे कई कंपनियों को डराने को लेकर गोली चलाई गई.फायरिंग के बाद पर्चा फेका गया. जिसमें अमन गैंग के मुखिया राहुल से बिना मैनेज किए बिना काम नहीं करने की धमकी दी गई. पर्चे में लिखा गया आगे खोपड़ी खोल दी जाएगी. अमन साहू गैंग आजाद सरकार के मुखिया राहुल सिंह ने घटना की जिम्मेवारी लि है.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. साथ ही घटना स्थल से पाँच खोखा बरामद किए गए है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Recent Comments