हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के वैशाली जिला के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के उफरौल पावर सबस्टेशन के निकट दिनदहाड़े बाइक बदमाशों ने सोने का चेन लूटने का विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए.

इलाज के दौरान मौत

 घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए.खून से लथपथ घायल अवस्था में रोड पर तड़पते देख आसपास के लोग की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले गये.जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.मृतक की पहचान महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली निवासी रमाशंकर चौधरी के पुत्र राहुल आनंद बताया गया. मिली जानकारी के अनुसार राहुल आनंद हाजीपुर के दिग्गी में अपने परिवार के साथ रहते थे. ‌उफरौल सब पावर स्टेशन के निकट बाइक सवार बदमाश होना युवक से चेन लूटने का प्रयास किया. युवक के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है पुलिस

 सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पटना के निजी अस्पताल में लाया गया.जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुटी है.