मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ विकाशशील इंसान पार्टी के नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोलियो से भून हत्या को अंजाम दिया है.
गोली मारकर निर्मम हत्या
मोतिहारी में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि रिहायशी इलाका में अपराधी VIP नेता को गोलियो से भून डाला और मौके से फरार हो गया.शुक्रवार की अहले सुबह VIP पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी को चार गोली मार मौके से फरार हो गया.
पढें कौन है कामेश्वर सहनी
मृतक कामेश्वर सहनी छौरादानो प्रखंड के तीनकोनी गांव निवासी था जो पूर्व से ही राजनीति में सक्रिय रहता था यहां बताते चले तिनकोणी पंचायत से बिगत बीते बर्ष पंचायत समिति सदस्य जीत दर्ज कर पंचायत की विकास में अग्रणी भूमिका निभाया था.वही मछुआरा संघ के चुनाव में भी सक्रिय रहने के साथ विकासशील इंसान पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष पद पर मौजूद थे.

Recent Comments