बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है, जहां अपराधी बेलगाम हो चुके है, और दिनदहाड़े कई संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है. इनके अंदर पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है, ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है, जहां डबल मर्डर से पूरा इलाका दहल उठा है. यहां दो सगे भाईयों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. दोनों के शव की स्थिति देखने के बाद रूह कांप जाएगी. युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने के बाद हाथ पैर बांध कर शव को पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंक दिया जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

पढ़ें पूरा मामला

घटना बरौनी थाना क्षेत्र के अमरपुर खेत की है. मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र चमन कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे जब मजदूर गेहूं काटने के लिए खेत की तरफ गए तो खेत में दो पॉलिथीन में पैक किया हुआ दो अलग-अलग युवक का शव फेंका हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक को बेरहमी से पीट पीटकर हत्या करने के बाद हाथ पैर बांध कर शव को पॉलिथीन में पैक कर चार पहिया वाहन से अर्ध निर्मित वास्तु विहार के पीछे खेत में फेंक दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल के पास ही तिलरथ रेलवे का रैंक पॉइंट भी है. घटना की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस बरौनी थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि दो युवक का शव खेत में बरामद किया गया है. दोनों की उम्र करीब 20-25 साल लग रहा है. दोनों की पीट- पीटकर हत्या करने की आशंका है पॉलिथीन में पैक शव था एफएसएल की टीम को बुलाई जा रही है और पूरे मामले की  जांच की जा रही है यह दोनों डेड बॉडी बरौनी थाना क्षेत्र में मिला है. देर रात शव की पहचान परिजनों ने किया मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र चमन कुमार  के रूप में की गई है.

पढ़ें मामले पर परिजनों ने क्या कहा

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि विपिन चौधरी ने बेटे की इच्छा पर करीब 2 महीने पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीद कर दी थी. कल दिन में करीब 11:00 बजे आईटीआई का छात्र अमन अपने भाई इंटरमीडिएट के छात्र चमन के साथ स्विफ्ट डिजायर कार लेकर निकला. वहां से एक परिचित के यहां तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गया था. वहां गाड़ी लगाकर दोनों बाइक लेकर कुछ देर में आने की बात कह कर निकले, लेकिन घर नहीं लौटने पर घर के लोगों को लगा की गाड़ी लेकर कहीं भाड़ा में गया होगा. जब उक्त बाइक मलिक सुबह में घर पर आकर बताया कि दोनों भाई बाइक लेकर निकले हैं, लेकिन लौट कर नहीं आए तो इसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की सूचना दी थी. थाना को सूचना देने के साथ परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, इसी बीच आज देर शाम दो लाश मिलने की जानकारी हुई तो हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे तथा पहचान की.