खगड़िया(KHAGARIA): जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है. जहां गुरुवार को दो युवकों की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर आमलोगों के बीच आक्रोश था. शुक्रवार को दूसरी घटना  बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण गांव में तीन अपराधी हथियार का भय दिखाकर खाद बीज व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. हथियार से लैस अपराधी का वीडियो भी सामने आया है. बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण पंचायत के एतमादी गांव निवासी खाद -बीज व्यवसायी भूलन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अटल कुमार ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. उसने कहा है कि मेरे खाद-बीज के दुकान पर देशी कट्टा से लैस होकर तीन अपराधी 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने आये. रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. 

पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि बारुण गांव निवासी पारो सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह, नीरो सिंह का पुत्र रंजन सिंह व जितो  सिंह का पुत्र ललन सिंह हथियार से लैस होकर दुकान पर पहुंचे थे. यह सभी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. किसी भी समय मेरे परिवार की हत्या हो सकती है. कहा कि घटना की पूरी जानकारी मोबाइल में कैद हो गया है. सभी अपराधी कमर व हाथ में हथियार से लैस दिख रहे हैं. उन्होंने बेलदौर थानाध्यक्ष से दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.